रक्तदान जीवनदान है, यह सबसे बड़ा दान है – कलेक्टर सोनिया मीना

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। जिले के कथावाचक एवं आचार्यो ने रक्तदान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दिशा में रेड क्रॉस की पहल पर सभी लोगों ने रक्तदान कराने में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है। इसी का परिणाम है कि आज हमारे यहां ब्लड बैंक में रक्तदान पर्याप्त यूनिट में उपलब्ध है। उक्त बात कलेक्टर सोनिया मीना ने धर्माचार्यों एवं कथा वाचकों के सम्मान कार्यक्रम में कहीं। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कथावाचक एवं आचार्य गण उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी को पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर सम्मानित किया, और कहा की सभी भागवत कथा वाचको एवं आचार्यों को मैं प्रणाम करती हूं जिनकी बदौलत रक्तदान का हमारा अभियान सफल हुआ है। उन्होंने सभी को कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहां की आप सभी लोगों की सहभागिता से रक्तदान एक महाअभियान का रूप ले लिया है। सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को रक्तदान की आवश्यकता होती है। ऐसे समय में उनको रक्त उपलब्ध कराकर रेड क्रॉस सोसाइटी अपना महत्वपूर्ण रोल निभा रही है। कलेक्टर ने सभी लोगों से आग्रह किया कि वह कथा वाचन के दौरान लोगों से भारी संख्या में आगे आकर मतदान करने की भी अपील करें।

कलेक्टर ने सम्मान कार्यक्रम में आचार्य सोमेश परसाई, पंडित गोपाल प्रसाद खड्डर, पंडित अजय दुबे, पंडित पुष्कर परसाई, पं ईशान परसाई, आचार्य पंकज पाठक, पंडित सुरेश शर्मा, पंडित कैलाश दुबे, पंडित संजय मिश्रा, पंडित भार्गव सहित अन्‍य कथावचकों को सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की पहल पर 2 वर्ष पूर्व रक्तदान अभियान शुरू किया गया था। जिसमें सभी कथावाचकों एवं आचार्यो से अनुरोध किया गया था कि वह अपने भागवत कथा के दौरान लोगों से रक्तदान करने की अपील करें। इसका अच्छा प्रतिसाद मिला और जिले में भारी संख्या में रक्त यूनिट उपलब्ध हुआ।

रेड क्रॉस सोसाइटी नर्मदापुरम ब्लॉक के चेयरमेन चंद्र गोपाल मलैया ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी ने 2 साल में रक्तदान अभियान से सभी कथावाचकों को जोड़ा है, साथ ही जचकी वार्ड में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई है। 22 बिस्तरों के रैन बसेरा को रिनोवेशन कर उसे रहने योग्य बनाया। शव वाहन उपलब्ध कराया है। इसके अलावा हेल्प डेस्क की स्थापना की जहां पर दो व्यक्ति हमेशा मौजूद रहते हैं जो आम लोगों की मदद करते हैं। हेल्प डैक्स में करीब 200 लोग रोज पूछताछ करने आते हैं। जहां-जहां भागवत कथा होती है, वहां-वहां कथा वाचक आम लोगों से रक्तदान करने की भी अपील करते हैं। एक-एक कथा वाचन के दौरान 50 यूनिट तक रक्त उपलब्ध हो जाता है।

आचार्य सोमेश परसाई ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। समाज में जीवन जीने की शैली हमें आपस में एक दूसरे से जोड़कर रखती है। यदि समाज को आवश्यकता होती है तो हम बलिदान देने के लिए हमेशा आगे रहते हैं। दधीचि ने अपने पूरे शरीर का दान किया तो हम अपने शरीर का रक्त दान क्यों नहीं कर सकते। आचार्य परसाई ने कहा कि समाज में यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से शरीर में कोई विकृति आती है, लेकिन यह सब मिथ्या है। उन्होंने कहा कि यदि सभी आचार्य गण समाज को बताएं कि रक्तदान करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है तो इससे बहुत ज्यादा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन की आवश्यकता है और सभी लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना होगा।

पंडित गोपाल प्रसाद खड्डर ने कहा कि मैं रेड क्रॉस का आजीवन सदस्य हूं। बहुत वर्षों से रेड क्रॉस से जुड़ा हूं और जहां जाता हूं लोगों को प्रेरित करता हूं कि वह रक्तदान अवश्य करें।

पंडित नीरज त्रिपाठी ने कहा कि रेड क्रॉस द्वारा पुण्य का कार्य किया जा रहा है। हम जहां भी जाते हैं लोगों को प्रेरित करते हैं।पंडित अजय त्रिवेदी ने कहा कि समाज को कल्याणकारी बनाने के लिए रक्तदान करने की आवश्यकता है। आचार्य गण अपने कथा वाचन में रक्तदान की अपील करें। पंडित पुष्कर परसाई ने कहा कि समाज को सुंदर बनाने के लिए धर्म के माध्यम से यदि कोई बात की जाए तो उसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि विदेश में भी हम रक्तदान करने का प्रचार प्रसार करते हैं।

डॉ आर.के माहेश्वरी ने बताया कि जिला अस्पताल में रक्त ब्लड बैंक में सुरक्षित रहता है । 1080 यूनिट ब्लड गत दिवस इकट्ठा किया गया था इसके विरुद्ध 1300 यूनिट रक्तदान किया गया क्योंकि हमारे द्वारा मरीजों के परिजनों को भी समझाइश दी जाती है कि वह रक्तदान करें। सिकल सेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया के मरीजों के लिए रक्तदान अमृत के समान है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने कहा कि आने वाले दिनों में यह प्रयास किया जाएगा कि जहां पर कथा वाचकों द्वारा भागवत कथा कराई जाती है वहीं पर स्वास्थ्य विभाग ब्लड डोनेट कराए। उन्होंने कहा की कथा वाचक के पास जो लोग कथा सुनने के लिए आते हैं, यदि उन्हें कथावाचक कुछ बताते हैं तो इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है।

सम्मान कार्यक्रम में रेड क्रॉस के कोषाध्यक्ष श्री मुकेश श्रीवास्तव, सहसचिव गौरव सेठ, सदस्य गोविंद दुबे, डीएस दागी, केशव साहू, उदित द्विवेदी, हेमंत चौधरी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर रवि शर्मा, कार्यालय प्रभारी श्री शेर सिंह, प्रदीप मिश्रा, नीरजा फौजदार मौजूद थे।

Spread the love