सोमेश तिवारी,भोपाल
डॉ. मोहन यादव, जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई।
ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हरी झंडी मिल गई है और स्वर्गीय अटल जी के जन्मदिन 25 दिसंबर को मंत्रीमंडल बन सकता है।
शुक्रवार को दिल्ली में डॉ. मोहन यादव और जगदीश देवड़ा राजेन्द्र शुक्ल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के मुद्दों पर बातचीत की गई।