विशाल वर्मा ~इंदौर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 25 दिसम्बर के इंदौर दौरे के संबंध में संभागायुक्त मालसिंह और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त, आईडीए सीईओ, अपर कलेक्टर, स्मार्ट सिटी के सीईओ, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। निर्देश दिए गए कि सभी तैयारियाँ निर्धारित समय में पूर्ण की जाएं।
मुख्यमंत्री का दौरा मुख्यत: कन्केश्वरी धाम में 427 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन, और स्कूटी वितरण कार्यक्रम के साथ होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल समर्थन भी होगा।
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे, जिसमें संभागायुक्तमालसिंह और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कार्यक्रमवार तैयारियों की समीक्षा की।