प्रदेश के राज्यपाल 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक पचमढ़ी प्रवास पर रहेंगे

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 9 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक पचमढ़ी प्रवास पर रहेंगे। प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी के अनुसार राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 9 अप्रैल 2024 को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 2 बजकर 20 मिनट पर पचमढ़ी पहुँचेगे। श्री पटेल 10, 11, 12, 13, 14 एवं 15 अप्रैल 2024 तक राजभवन पचमढ़ी में रूकेंगे। राज्यपाल श्री पटेल 15 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पचमढ़ी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। सर्वसंबंधितो को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग को दृष्टिगत रखते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

Spread the love