प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदापुरम के स्थानीय घाटों पर पितृ मोक्ष अमावस्या पर फैली गंदगी को नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी द्वारा घाटों की साफ सफाई करवाई गई। इन घाटों की सफाई होने से नदी में स्नान करने वाले लोग काफी संतुष्ट नजर आए। उनका कहना है कि अगर इसी तरह सफाई अभियान चलता रहेगा तो गंदगी का नामोनिशान नहीं रहेगा और लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। वहीं नगर पालिका के इस प्रयास की खुले दिल से काफी सराहना वहा उपस्थित जनता ने की । नागरिकों ने जिम्मेदारों से मांग की है। नदी की नियमित रूप से साफ सफाई की जाए। साथ ही साथ नदी में वर्षों से जमी गंदगी बाहर निकाला जाए। जिससे नदी का पानी निर्मल होगा।