Khandwa Crime News: गेहूं बेचकर लौट रहे किसान का अपहरण, बदमाशों ने तीन लाख रुपये लूटे

Khandwa Crime News: खंडवा। गेहूं बेचकर घर लौट रहे किसान का अपहरण करने का मामला सामने आया है। लुटेरे तीन लाख रुपये लूटने के साथ किसान को भी कार में बैठाकर साथ ले गए। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

ग्राम भील खेड़ी सराय निवासी किसान अर्जुन नायक के साथ यह घटना घटी है। अर्जुन के भाई भीम ने बताया कि भाई दुलवाड़ा में बटाई से खेती कर रहा है। मंगलवार को गांव के ही युवक रविंद्र के साथ वह दो ट्रेक्टर ट्रालियों से मंडी में गेहूं बेचने आया था। भाई बाइक से आया था।
यहां से गेहूं बेचकर तीन लाख रुपये लेकर वह बाइक से घर आ रहा था। इस बीच अहमदपुर खैगांव के पास कुछ लोगों ने भाई का अपहरण कर लिया और तीन लाख भी साथ लेकर गए।
घटना की जानकारी लगने पर मोघट थाना और कोतवाली के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने अपहरण कर लूट करने वालों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की।

Spread the love

Leave a Reply