नर्मदापुरम मे नर्मदा अब खतरे के निशान से सिर्फ 3 फीट नीचे

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद एवं बारिश अधिक होने से तवा एवं बरगी डैम के गेट खोले गए। पूर्व में तवा डैम के पांच गेट खोले गए थे इसके बाद आज प्रातः 9:00 बजे 13 गेट एक साथ खोलने से नर्मदा नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सेठानी घाट पर आज नर्मदा नदी का जलस्तर प्रातः 6:00 बजे 964 फीट नोट किया गया जो कि खतरे के निशान 967 फ़ीट से 3 फीट नीचे है। प्रशासन द्वारा निचले हिस्से में रहने वालों को प्रशासनिक मदद की हर व्यवस्था कर रखी है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुर करन सिंह ने बाढ़ से निपटने की हर स्थिति का एवं व्यवस्थाओं का किया निरिक्षण ।

Spread the love