प्रतीक पाठक
गतदिन संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम एचके शर्मा ने महिला एवं बाल विकास परियोजना नर्मदापुरम शहरी में कोठीबाजार क्षेत्र में संचालित आँगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 13 अंतर्गत संचालित केन्द्र क्रमांक 2 एवं 3 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 बंद पाया गया, संयुक्त संचालक श्री शर्मा ने तत्संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नोटिस जारी कर एक दिवस का मानदेय काटे जाने की कार्यवाही के लिए परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना नर्मदापुरम शहरी को निर्देशित किया। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 संचालित पाया गया। संयुक्त संचालक श्री शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को निर्देशित किया कि वे केन्द्र का संचालन नियमित रूप से निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें। आँगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों को निर्धारित मीनू अनुसार समय पर नाश्ता, भोजन प्रदाय करना सुनिश्चित करे तथा विभागीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए शासन के निर्देशों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।