प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्द्ध के लिए निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन एवं सीटों के आरक्षण तथा मतदान केन्द्रों की सूचना का प्रकाशन 15 दिसम्बर 2023 को प्रात: 10.30 बजे किया जाएगा। इसी क्रम में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 दिसम्बर 2023 को प्रातः: 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित की गई है। नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा अर्थात जाँच 23 दिसम्बर 2023 को प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंमित तिथि 26 दिसम्बर 2023 को अपरान्ह 3 बजे तक रहेगी। इसी दिन अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के ठीक पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन करने की कार्यवाही संपादित की जाएगी। मतदान 5 जनवरी 2024 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। पंच पद के लिए मतगणना मतदान की समाप्ति के पश्चात की जाएगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखंड मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतो की गणना 9 जनवरी को प्रातः: 8 बजे से की जाएगी। पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा तथा पंच पद की विकासखंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी 2024को प्रातः 10.30 से की जाएगी। इसी तरह से सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा तथा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतो का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण 9 जनवरी 2024 को प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा तथा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 11 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन नर्मदापुरम से प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले में 30 नवम्बर 2023 की स्थिति में माखननगर में रिक्त 1 पंच पद, नर्मदापुरम में 3, केसला में 4, बनखेड़ी में 3, पिपरिया में 4, सिवनीमालवा में 2 तथा जनपद पंचायत सोहागपुर में सरपंच के 1 एवं पंच के 121 पद इस तरह कुल 139 रिक्त पदों पर निर्वाचन की कार्यवाही की जाएगी।