प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
आदर्श आचार संहिता सुनिश्चित करने की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के निर्देशानुसार जिले भर में वाहनों की चेकिंग का अभिया चलाया जा रहा है, वाहन चेकिंग के दौरान वाहन की डिग्गी, डेशबोर्ड इत्यादि चेक किये जा रहे हैं, ताकि अवैध सामग्री और अवैधानिक कैश का परिवहन रोका जा सके। इसके अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायालय के पालन में सीट बेल्ट और हेलमेट की कार्यवाही की जा रही है तथा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टि से पदनाम वाली नंबर प्लेट, अतिरिक्त लाइट, हूटर या प्रेसर हॉर्न, कांच पर किसी भी प्रकार की फ़िल्म लगा होना, हूटर और बहुरंगी लाइट के विरुद्ध अभियान चलाया जा कर कार्यवाही की जा रही है। समस्त अनुविभाग में एसडीओपी एवं यातायात पुलिस द्वारा डीएसपी ट्रैफिक के निर्देशन में निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
विगत दिवस उक्त प्रकार के उल्लंघन पर परिवहन विभाग के साथ संयुक्त जांच में 75 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर लगभग 45000 रुपये जुर्माना वसूला किया गया था एवं पूरे जिले में 155 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल 68,500 रुपये जुर्माना वसूला गया था।
आज मंगलवार को कार्यवाही के दौरान यातायात पुलिस द्वारा कुल वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि आज अभी तक पूरे जिले में कुल 148 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 72300 रुपये जुर्माना वसूला गया जिसमे यातायात पुलिस द्वारा 52 वाहनों का चालान कर 30300 रुपये जुर्माना लगाया गया है।
नर्मदापुरम पुलिस वाहन चालकों से अनुरोध करती है कि कृपया यातायात नियमों का पालन करें एवं जुर्माने एवं असुविधा से बचें।