विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने और आमजनों को योजनाओं से अवगत कराने के लिए जिले में 16 दिसंबर से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिले की 427 ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा पहुंचेगी। शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा , विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ,कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, माधवदास अग्रवाल, पीयूष शर्मा, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा , महेंद्र यादव, मुकेश मैना, रोहित गौर ,अमित महाला , प्रशांत दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं बढ़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम में सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्भोदन को देखा और सुना गया।

*विकास की नई गाथा लिखने के लिए देश अग्रसर : डॉ शर्मा

विधायक डॉ शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प यात्रा के तहत 26 जनवरी तक प्रतिदिन दो पंचायतों को कवर करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में 10 हजार की आबादी पर प्रतिदिन कार्यक्रम होंगे। जिसमें हितग्राहीमूलक योजनाओं का हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया जाएगा। साथ ही योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त कर पात्रों को लाभांवित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जा रही हैं। चहुओर विकास अधोसंरचन का जल बिछाया गया है। मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना हैं। गरीब, किसान, यूवा ,महिलाएं सहित सभी वर्गो के कल्याण के लिए योजनाओं के सुचारू संचालन के साथ उनका विस्तार भी किया जा रहा हैं।

अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ : विधायक  सिंह

विधायक विजयपाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश को विकसित बनाने के साथ ही विश्व में एक नई पहचान भी दिलाई हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्का आवास हो, मातृशक्ति का सम्मान , किसानों का कल्याण हो या शिक्षा का विकास हर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ हैं। केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा हैं। विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का यह अभियान निरंतर जारी हैं और आगे भी जारी रहेगा।

*प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*

विधायक डॉ शर्मा एवं विधायक विजयपाल सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा उपलब्ध प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरती शर्मा द्वारा किया गया।

Spread the love