ईव्हीएम वेयर हाउस 18 मार्च को दोपहर 2 बजे खोला जाएगा – जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

लोकसभा निर्वाचन 2024 की निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा गत दिवस 16 मार्च को कर दी गई है। जारी घोषणा के अनुसार देश में 7 चरणों में चुनाव कराए जायेंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिलाप निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने उक्त परिप्रेक्ष्य में जिले के समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशो के परिपालन में सर्व संबंधितों की उपस्थिति में फस्ट रेंडमाइजेशन जैसी कार्यवाही की जा चुकी है। इसी अनुक्रम में 18 मार्च 2024 को दोपहर 2 बजे ईव्हीएम वेयर हाउस खोला जाकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने जिले के विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर पर तवाभवन स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस में उपस्थित रहकर निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी कार्यवाही में पारदर्शिता, निष्पक्षता कार्य में अपना आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

Spread the love