स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व ओरल हेल्थ दिवस पर शहर में निकाली रैली

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जागरूक रखने एवं स्वस्थ रखने आये दिन शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में विश्व ओरल हेल्थ दिवस पर शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता एएनएम एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा रैली का आयोजन एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख एवं दंत सुरक्षा हेतु समुदाय में व्यापक प्रचार प्रसार सुरक्षा एवं सावधानी हेतु जानकारी दी गई, रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश देहलवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली को आमजन की जागरूकता हेतु शहर में जगह जगह घुमाया गया, रैली के समापन के समय सभी को एकत्रित कर निर्वाचन 2024 देश का महा त्यौहार में शामिल होते हुए समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने शतप्रतिशत मतदान करने एवं मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करवाने की शपथ ली। विश्व ओरल हेल्थ दिवस पर रैली के इस आयोजन में डी एचओ वन, सिविल सर्जन डॉ प्रजापति, डी सी एम शैलेन्द्र, राजेन्द्र चौहान, आलिया खान एवं समस्त आशा कार्यकर्ता एएनएम एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love