गाजा पट्टी: इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास का नया चीफ बनाया गया है। हमास की ओर से मंगलवार को याह्या सिनवार को राजनीतिक ब्यूरो के नए प्रमुख चुने जाने की जानकारी दी गई है। सिनवार का हमास के साथ जुड़ाव का एक लंबा इतिहास रहा है। 1962 में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में पैदा हुआ सिनवार हमास के मिलिशिया अल कसम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक है। सिनवार इजरायली अदालत से आजीवन कारावास की सजा पा चुका है और लंबा समय इजरायल की जेल में बिताया है। लंबे समय तक इजरायली जेल में रहने की वजह से सिनवार को हिब्रू का जानकार और इजरायली समाज की अच्छी समझ रखने वाले नेता के तौर पर देखा जाता है।
हमास का नया चीफ याह्य सिनवार, जो खुद को मानता है मसीहा… इजरायल की जेल में गुजारे हैं 22 साल
