मतदान के लिये हो जाईये तैयार – अब कुछ ही घंटे का है इंतजार : सारिका घारू

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

याद रखिये – 17 नवम्‍बर 7 बजे

दीपपर्व एवं भाईदूज की ही श्रृंखला में एक बड़ा लोकपर्व शुक्रवार 17 नवम्‍बर को है जिसमें सभी की भागीदारी ही प्रजातंत्र की ताकत के रूप में प्रकाशित होगी। कलेक्‍टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर श्रमिकों, महिलाओं को 100 प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित कर रही हैं।

सारिका ने कार्यक्रम में बताया कि 17 नवम्‍बर को मतदान प्रात: 7 बजे से आरंभ हो जायेगा। इसमें आपको मिली पर्ची पर लिखे मतदान केंद्र पर वोटर कार्ड को लेकर जाना है। वोटर कार्ड न होने पर आप कोई अन्‍य पहचान पत्र लेकर जायें।

Spread the love