सोमेश तिवारी
इंदौर। अपराधों पर नियत्रंण एवं बेहतर कानून व्यवस्था तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने तथा उसमें और कसावट लाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन द्वारा संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था एवं पुलिस के कार्यों की समीक्षा के प्रभावी अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नारकोटिक्स) पुलिस मुख्यालय भोपाल जयदीप प्रसाद को इंदौर संभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर संभाग के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद द्वारा इंदौर संभाग के सभी जिलों की पुलिस की कार्यप्रणाली और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु संभाग के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन, 25.12.2023 को पुलिस आयुक्त कार्यालय इंदौर के सभागार में किया गया ।
उक्त बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज (ग्रामीण) राकेश गुप्ता, अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज (ग्रामीण) राजेश हिंगणकर सहित नगरीय इंदौर में पदस्थ सभी पुलिस उपायुक्तगण, इंदौर संभाग के सभी जिलों- इंदौर(ग्रामीण), धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षकगण व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इस दौरान एडीजीपी जयदीप प्रसाद द्वारा इंदौर पुलिस कमिश्नरेट सहित सभी जिलों द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, माफियाओं एवं संगठित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं बेहतर पुलिसिंग हेतु किये जा रहे कार्यो आदि सभी विषयों पर पर विस्तृत चर्चा की। और प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा माफियाओं एवं संगठित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, महिला अपराधों पर अंकुश एवं उनकी सुरक्षा तथा ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही और समाज हित में बेहतर पुलिसिंग आदि सभी प्राथमिकताओं के लिए दिए गए निर्देशों पर, पुलिस किस प्रकार कार्य कर रही है, सभी की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी।
समीक्ष उपरांत एडीजीपी ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग की सभी प्राथकिताओं पर इंदौर संभाग के सभी जिलों एवं पुलिस कमिश्नरेट इंदौर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूरी मेहनत व लगन से कार्य कर रहे है तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने की दिशा में पुलिस द्वार कई नवाचार भी किये गये है, जिसकें अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे है।
वर्तमान समय के बढ़ते साइबर अपराधों एवं अवैध मादक पदार्थों और नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु जो कार्यवही की जा रही है वह संतोष जनक है। परंतु इस पर हमें उचित वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समाज को भी इससे जोड़कर इस पर नियंत्रण हेतु कार्य करने की आवश्यकता है, जिसे आप विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से कर भी रहे हैं, उसे और बेहतर करने के प्रयास करें।
उन्होंनें संभाग के सभी जिलों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार से पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में पुलिस की सभी प्राथमिकताओं व प्रत्येक पहलुओं पर और बेहतर कार्य करते हुए – एक पारदर्शी, स्वच्छ एवं जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन, जनता को मिलें इसके लिये हमेशा प्रयासरत् रहें।