सोमेश तिवारी
इंदौर/भोपाल
मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मौजूदा 67 विधायकों में से 37 को फिर से मौका मिला है, जबकि 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इंदौर-3 सीट से विधायक आकाश का टिकट काट दिया गया है। उसकी जगह गोलू शुक्ला को मौका दिया है, महु से एक बार फिर मौजूदा विधायक उषा ठाकुर को ही टिकट दिया है।।वहीं भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट से उमाशंकर गुप्ता की जगह भगवानदास सबनानी पर पार्टी ने दांव लगाया है। सिर्फ गुना और विदिशा सीट होल्ड पर है।