माता के दर्शन करने पैदल सलकनपुर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए बांट रहे फलहार

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदापुरम। माता के दर्शन करने पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय बाबई पुराना नाका जेल रोड के पास श्रद्धालुओं के लिए फलहार सामग्री बांटने के लिए पंडाल लगाया गया है।   यहां सामग्री का वितरण लगभग 5 साल से किया जा रहा है ।  प्रतिदिन रोज अलग-अलग उपवास की सामग्री वितरित की जाती है। जो श्रद्धालु थक जाते हैं उनके लिए टेंट में आराम के लिए की व्यवस्था की गई है और खान-पान के लिए शुद्ध रूप से फलहार नमकीन , खिचड़ी के अलावा मही, दही के साथ-साथ अन्य फलहार सामग्री श्रद्धालुओं को वितरित की जाती है।  आयोजक अधिवक्ता मोहन बैरागी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए यह काम हर वर्ष किया जाता है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल निकलते हैं। हम इन्हें फलहार का वितरण प्रसादी के रूप में देते हैं।  9 दिन भक्ति और भाव के रहते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के अलावा मित्र भी इस कार्य में भरपूर सहयोग करते हैं। इस मौके पर मोहनदास बैरागी, वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, हेमंत राजपूत, अभिषेक, रामू चौहान, हरि भई, लाल बाबा, सुशील, शैलेन्द्र मालवीय, हनुमत, संतदी, बिल्लू मालवीय, अफजन, लतीफ, दिनेशशर्मा, सोनू, कल्लू भाई, गोलू, सोनू, अंग्रेज, डॉन प्रापटी
6 साल से कर रहे हैं सेवा
कार्यक्रम के आयोजक अधिवक्ता मोहन बैरागी ने बताया कि यह क्रम का 6 साल से चल रहा है। सलकनपुर पैदल यात्रियों के लिए फलहार की व्यवस्था पुराने बाबई नाका पर हर साल की जाती है। हजारों की संख्या में यहां सलकनपुर जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा होती है। इस कार्य में अनेक लोग शामिल होते हैं।
प्रतिदिन देते हैं अलग-अलग फलहार
सलकनपुर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन नए-नए फलहार की व्यवस्था की जाती है। जिसमें फलों में केला, सेवफल, केले, पपीता के अलावा मौसमी फलों को विशेष रूप से दिया जाता है। वहीं साबूदाने की खिचड़ी के अलावा अन्य फलहार श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाता है।

Spread the love