पहुंच के चलते कैंसिल करा लेते हैं चुनाव ड्यूटी

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

शहर के कई स्कूल कॉलेज और सरकारी ऑफिस के कर्मचारी कई सालों से चुनाव ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। ऐसे शिक्षक और कर्मचारी या तो शुरू में ही अपना नाम कटवा लेते हैं या ट्रेनिंग हो जाने के बाद कैंसिल करा लेते हैं। ऐसे शहर भर के कई स्कूलों के शिक्षक हैं , जिन्होंने कभी ड्यूटी ही नहीं की। उनके रिश्तेदार या पहचान वाले या तो निर्वाचन आयोग में है या ऊंची पकड़ वाले हैं, इसलिए किसी तरीके से बचते रहे हैं । शहर के शासकीय एस एन जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य स्कूल , कॉलेज और ऑफिस के लोगों की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगती । जो वास्तव में परेशान हैं , अक्षम है , बीमार है ड्यूटी जाने योग्य नहीं है उनकी ड्यूटी लगा दी जाती है। कई कर्मचारियों की विधानसभा हो लोकसभा या हो नगर पालिका चुनाव उनकी ड्यूटी कभी लगी ही नहीं। शिक्षकों और कर्मचारियों ने ड्यूटी चुनाव में की ही नहीं है। कई ऐसे टीचर और कर्मचारी हैं जिनकी आवेदन देने के बाद भी ड्यूटी कैंसिल नहीं हुई और उन्हें चुनाव ड्यूटी में जाना ही पड़ रहा है।

Spread the love