प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
# अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद के समस्त पोस्टल बैलेट की मतगणना रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय नर्मदापुरम पर होगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया है कि लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र होशंगाबाद के ऐसे पोस्टल बैलट पेपर जो रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय से भिन्न जिलों में संधारित है उन्हें लोकसभा क्षेत्र वार रिटर्निंग ऑफिसर को मय रिकॉर्ड के साथ पी + 1 पर अनिवार्यतः उपलब्ध कराना होंगे। साथ ही साथ अनकास्टेड पोस्टल बैलट पेपर्स भी लोकसभा क्षेत्रवार पृथक बॉक्स/ लिफाफे में लोकसभा क्षेत्र का नंबर व नाम के साथ संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराएं।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्व संबंधितों को निर्देशित किया है कि 27 अप्रैल 2024 को शाम 7:00 बजे तक कास्टेड एवं अनकास्टेड पोस्टल बैलट रिटर्निंग ऑफिसर मुख्यालय नर्मदापुरम में जिला कोषालय नर्मदापुरम के खजाना भवन में उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए की समस्त अभिलेख अनिवार्य रूप से कार्यपालिक दंडाधिकारी के संरक्षण में जीपीएस युक्त वाहन तथा पुलिस अभिरक्षा में ले जाएं तथा इस प्रक्रिया की संपूर्ण आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।