जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने किया सामग्री जमा कार्य का अवलोकन

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

मतदान संपन्न करा मतदान दल सामग्री जमा स्थल संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम पहुंच रहें हैं। सामग्री जमा स्थल पर प्रशासन द्वारा सभी माकूल प्रबंध किए गए। सभी विधानसभाओं के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं। इन सेक्शन में बनाएं गए काउंटर पर पहुंचकर मतदान दल व्यवस्थित रूप से अपनी सामग्री जमा कराएंगे। मतदान दलों के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्थाएं की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने संभागीय आईटीआई पहुंचकर समाज सामग्री जमा कार्य का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस एस रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Spread the love