पवन जाट सिवनी मालवा।
सिवनी मालवा के सातपुरा गांव के पास सोमवार दोपहर एक नाले में महिला का शव मिला। मृतका की पहचान सातपुरा निवासी 50 वर्षीय सुंदर बाई कोरकू पत्नी शिवप्रसाद कोरकू के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक, सुंदर बाई तीन दिन पहले रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर निकली थीं, लेकिन वहां नहीं पहुंचीं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बाहर निकलवाया और स्वास्थ्य केंद्र भेजा। थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि शव 2-3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है
।