गर्मी में परिंदों की प्यास बुझाने के लिए भाई बहन की सराहनीय पहल,

Pratik Pathak Narmadapuram:

सामाजिक गतिविधियों में युवा वर्ग बढ़चढ़कर हिस्सा लेता देखा जा रहा है। शहर के गोल्डन सिटी निवासी भाई बहन वैभव पाठक,समृद्धि पाठक ने सकोरे खरीद सकोरों में पानी भरकर कालोनी परिसर के अंदर लगे पेड़ों पर टांग दिया है। उन्होंने बताया की जिंदा रहने के लिए हर किसी को पानी की जरूरत होती है। उसी प्रकार पशु पक्षियों को भी इस भीषण गर्मी में दाने पानी की जरूरत होती है। उन्होंने ने लोगों से अपील की है। की अपने अपने घरों की छत पर सकोरे लगा उसमे पानी भर कर रखे ताकि बेजुबान पक्षियों की जान दाने पानी की कमी की वजह से इस गर्मी मे न चली जाये।

Spread the love