प्रतीक पाठक
नर्मदा पुरम।
शहर के रसूलिया स्थित ऑफीसर्स कॉलोनी में शनिवार सुबह एक घर में अचानक ब्लास्ट हो गया और आग लग गई, जिससे एक डेढ़ साल की बच्ची, उनकी मां और दादा चपेट में आ गए । ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि कमरे में रखें फ्रिज और पूरा सामान तहस-नहस हो गया और वेंटीलेटर के कांच भी टूट कर नीचे गिर गए । वहीं खिड़की दरवाजे को भी काफी नुकसान पहुंचा। तीनों घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। उन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया था । देहात थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान ने बताया कि एफएसएल टीम ने मौका मुआयना कर निरीक्षण किया। उनका कहना था कि फिर फ्रिज या गैस टंकी की गैस लीकेज होने से चिंगारी से आग लगी होगी और फिर ब्लास्ट हो गया होगा । ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी रोहित साहू जो प्राइवेट बैंक में काम करते हैं । वे मार्केट गए थे जब वे घर पहुंचे तो एकदम से ब्लास्ट हो गया। इससे सरिता साहू उनके ससुर लक्ष्मण साहू और बेटी नविता उसकी चपेट में आ गई । उनका उपचार चल रहा है। बच्ची को मामूली चोट आई है और तीनों का जिला हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है। बताया जाता है कि जिस घर में आग लगी उसमें चार सिलेंडर रखे थे। यदि इनमें आग लग गई होती और ब्लास्ट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।