प्रतीक पाठक ,नर्मदापुरम
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। बता दें कि इस बार अधिवक्ता संघ के चुराव रोचक रहेंगे। अधिवक्ता संघ के चुराव में पूर्व तत्कालीन अध्यक्ष प्रदीप जीने, बरिष्ठ अधिवना दीपक जैन जो की पूर्व में दो बार सचिव भी रह चुके है संघ के चुनाव में बौने और दीपक जैन में कटि को टकर बताई जा रही है वहीं अध्यक्ष पद के दावेदार, बलवंत सिंह अकुर, राजीव दुबे सहित कई दिग्गज फिर से चुनाव मैदान में उत्तरने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी तरफ उपाध्यक्ष पद के लिए जीवन रघुवंशी ने भी ताल ठोक दी है और अधिबकाओं से इन्हें भरपूर समर्थन भी मिल रहा है पूर्व में भी अधिवका संघ में वरिष्ठ पदाधिकारी की जिम्मेदारी निभधा चुके है अधिवकाओं में खासा प्रभाव है। 27 जनवरी को अधिवक्ता संघ के चुनाव है सभी दाबेदार सक्रिय है। मालूम हो कि इसी माह अधिवका संघ के चुनाव है। संघ में सचिव पद के लिए अनुप तोया अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता, अधिवक्ता संघ के कामों में पारदर्शिता को लेकर दावेदारी जता रहे है। इनके अलावा अनुपय दुबै जो कि मिलनसार और अधिवक्ताओं में उनका मर्तक संपर्क पहले से ही रहा है सीनियर अधिवकारों का मार्गदर्शन और आर्शीवाद मिल रहा है। इसके चलते श्री दुबे अपनी दाबेदारी जता रहे है वहीं अन्य पदाधिकारी भी पैदान में है। इसके साथ ही अनेक पदों के लिए अधिवक्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं ने मेल मिलाप शुरू कर दिया है। मालूम हो की अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी ने न्यायालय के अंदर जनसंपर्क बालू कर दिया है। अधिवक्ता संघ के चुनाव में कई नए चेहरे भी पड़ों की दौड़ में है। ज्ञान हो कि प्रत्याशियों की सूची जबलपुर में यहां पहुंचते ही चुनाव की तिथि घोषित हो जाएगी। अधी लोगों ने बुराव को लेकर मेल मिलाप शुरू कर दिया। दवर जिला याचलय में अधिवकाओं में चुनाव को लेकर कॉफी उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि इस बार अधिवक्ता यप के चुनाव में सीनियर और जुनिपर दोनों वर्ग के अधिवका अध्यक्ष को दौड़ में शामिल हो गए है। पूर्व आयध सहित अन्य वरिष्ठ अधिवकाओं के नाम भी लिए जा रहे है इसके साथ ही अन्य पटों के लिए भी उम्मीदवार में चहल पहल शुरू हो गई है अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चांचे का नाम सबसेप्रबल दाबेदारी में चल रहा है श्री चीचे पूर्व में भी दो बाद अध्यक्ष रह चुके है और इनका कार्यकाल अच्छा रहा है श्री चौबे ने हमेशा अधिवक्ता संघ के कार्यकाल के अलावा वकीलों के हितों में अनेका कार्य किए है इन सब बातों को लेकर वह फिर दोबारा अध्यक्ष पद के प्रबल दाबेदार बताए जा रहे है बता दे कि अधिकांश अधिवक्ताओं का उन्हें समर्थन भी मिल रहा है।