नर्मदापुरम। जिले में नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर उठा पटक तेज हो गई है इसको लेकर पार्षद लामबंद हो गए है । कई तहसील और नगर पंचायतों में भी इसकी लपटे दिखाई देने लगी है । नगर पालिका नर्मदापुरम अध्यक्ष को हटाने के लिए 24 पार्षदों की सहमति हुई है वही रात में दो पार्षदों ने अपनी सहमति जताई है । यह पूरा मामला राजनैतिक अखाड़ा बन गया है । इसको लेकर अभी से उठा पटक चालू हो गई है । हाल ही में केबिनेट की बैठक में तीन साल का कार्यकाल बढ़ाने की बात भी सामने आई है । लेकिन जब तक गजेटियर में प्रकाशन न हो जाए तब तक मान्य नहीं होता है । इसलिए राजनैतिक लोगों का कहना है कि एक माह के अंदर अध्यक्ष का तख्ता पलट सकता है । भाजपा के अधिकांश पार्षद सुर मेें सुर मिलाए हुए है । संख्या में ईजाफा भी हो रहा है ।
नर्मदापुरम की लपटे सिवनी मालवा पहुंची
हालांकि सिवनी मालवा नगर पालिका में भी कांग्रेस के पार्षद की संख्या है और कुछ भाजपा के पार्षद भी कांग्रेस के संपर्क में है । नर्मदापुरम नगर पालिका अध्यक्ष हटाओं मुहिम की लपट सिवनी तक पहुंची खबराए अध्यक्ष ने पार्षद को साधा और पार्षदों से ली सहमति । वार्ड पार्षदों ने सहमति आवेदन पर लिखकर दिया हम आपके साथ है । इस बात से ऐसा प्रतीत होता है कि कही न कहीं अध्यक्ष खबराए हुए है ।