सोमेश तिवारी,इंदौर
इंदौर मे MRP से ऊपर शराब बिक रही है। निपानिया वाईन शाॅप पर किंगफिशर बीयर 220 रुपये मे बिक रही है जबकि इस की MRP 205 रुपये है। इस बारे मे जब इस क्षेत्र के आबकारी अधिकारी मनोहर खरे से बात की तो उन्होने कहा इसमे कुछ भी गलत नही है। उन्होने 1 अप्रैल से शराब पर ड्यूटी बढने का हवाला दिया। जिम्मेदार से सवाल ये है कि पुराना स्टाॅक नये रेट मे कैसे बेचा जा रहा है?