इंदौर नगर-निगम कमिश्नर के ऊपर जादू टोने की कोशिश

सोमेश तिवारी,इंदौर

इंदौर निगम कमिश्नर हर्पिका सिंह के एआईसीटीएल स्थित आफिस के बाहर जादू टोने की कोशिश की गई। इस घटना मे महापौर के पीए निखिल कुलमी का नाम सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही निगमायुक्त ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाए। इसमें महापौर का पीए दिखाई दे रहा है। निगायमुक्त ने घटनाक्रम की शिकायत संभागायुक्त और संयोगितागंज पुलिस से की है। पुलिस को पैन ड्राइव में फुटेज भी सौंपे हैं। निगमायुक्त ने पूरा मामला भोपाल में अफसरों को भी बता दिया है। दूसरी ओर फुटेज देखने के बाद नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने एक मीटिंग बुलाकर सभी अफसरों के सामने मेयर के पीए को फटकार लगाई है।

निगमायुक्त ने इस मामले में बताया है कि कुलमी ने 16 अक्टूबर को दोपहर 12 से 1 के बीच AICTSL (अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लि.) के गीताभवन स्थित कार्यालय में गाड़ी के आगे नींबू फेंका था जो संदेहास्पद है। पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरों में भी कैद हुई है। इस घटना को वहां तैनात गार्ड ने अपने सामने देखा।

बताते है कि नलखेड़ा से लौटते ही निखिल कुलमी ने निगमायुक्त की लोकेशन ली। निखिल को पता चला कि निगमायुक्त AICTSL में है तो वह कार से सीधे यहीं पहुंचा और कार के सामने नींबू फेंककर चला गया। इनमें से एक गार्ड ने निगमायुक्त के ड्राइवर को पूरा वाकया बताया। इसी ड्राइवर ने निगमायुक्त को बंगले पर पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद निगमायुक्त ने AICTSL के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए। उसमें निखिल कुलमी नींबू फेंककर जाते हुए दिखाई दिया।

बताते है निगमायुक्त हर्षिका सिंह की कड़क कार्यशैली से राजनेता और कुछ कर्मचारी परेशान है। हालांकि हर्षिका सिंह भी जानती है कि इन टोटकों से उनका कुछ नही बिगड़ने वाला। लेकिन ऐसी हिमाकत करने वाले व्यक्ति को बर्दाश्त भी नही करेंगी।

Spread the love