प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
जिले में सभी वेयरहाउस में एमडीएम सहित अन्य योजनाओं में प्राप्त आवंटन का समय पर और नियमानुसार उठाव सुनिश्चित करें। पूर्व वर्षों के आवंटन का प्राथमिकता से उठाव किया जाए ताकि आगामी रबी उपार्जन में भंडारण में कोई समस्या उत्पन्न ना हो। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला जिला उपार्जन समिति की बैठक में वेयरहाउस प्रबंधक को दिए।
उन्होंने वेयरहाउस जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि एक माह के अंदर पूर्व के आवंटन का उठाव कराएं। वेयरहाउस संचालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें लिफ्टिंग के लिए पाबंद करें। साथ ही जिले में संचालित समस्त वेयरहाउसों का निरीक्षण भी किया जाए। ऐसे वेयरहाउस जो निर्धारित मानक मापदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उनके खिलाफ रजिस्ट्रेशन रद्द करने, पेनल्टी लगाने सहित गंभीर अनियमिताओं पर एफआईआर भी की जाए। निर्धारित मानक प्रक्रिया का पालन नहीं करने वाले वेयरहाउसों को उपार्जन केंद्र में शामिल भी न करें।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने रबी उपार्जन की तैयारीयों के विस्तार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे वेयरहाउस जिनके पास ग्रेडर मशीन है और मानक प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता से उपार्जन केंद्र में शामिल किया जाए। उपार्जन के संबंध में समस्त एसडीएम, समिति प्रबंधक स्वयं सहायता समूह एवं अन्य संबंधितों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि जिले में सुचारू और सफलतापूर्वक उपार्जन संपन्न किया जा सके। उन्होंने नापतोल विभाग के अधिकारियों को धर्मकांटा, तौलकांटो का सत्यापन करने तथा अनियमितता पाए जाने पर संबंधितो की विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर सुश्री मीना ने खाद विभाग अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए की विभिन्न श्रेणियां में पात्र हितग्राहियों को सुचारू रूप से राशन का वितरण किया जाए। दुकान विहीन पंचायतों में नवीन दुकान खोलने की कार्यवाही शीघ्र कराएं। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों द्वारा दुकानों का सतत निरीक्षण किया जाए। मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना,मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना का जिले में प्रभावी ढंग से किया क्रियान्वयन किया जाए। हितग्राहियों के ई केवाईसी और मोबाइल सीडिंग का कार्य भी शत प्रतिशत पूर्ण कराएं।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री जे आर हेडाऊ, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति जैन, उपायुक्त सहकारिता श्री शिवम मिश्रा, डीएमओ मार्कफेड श्री देवेंद्र यादव, जिला प्रबंधक वेयरहाउस नगीन नामदेव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
#नर्मदापुरम