प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नर्मदापुरम के ग्राम निटाया में ग्राम रोजगार सहायक विजेता यादव के नेतृत्व में सरस्वती स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा मतदान करने की शपथ ली गई। 26 अप्रैल मतदान दिवस को अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिये ग्राम पंचायत स्तर से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। ग्राम निटाया में मतदान केन्द्र क्रमांक 140 के बीएलओ लखन राजपूत ने बताया कि मतदान केन्द्रे में 751 मतदाता है जिसमें 371 पुरूष एवं 380 महिला मतदाता हैं ग्राम में 80 वर्ष से अधिक आयु के 6 मतदाता हैं जिनसे संपर्क किया गया इन सभी मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर आकर ही मतदान करने की सहमति जताई है।