इंदौर | संस्था ”आनंद गोष्ठी” के संस्थापक वरिष्ठ भाजपा नेता स्व.श्री गोविन्द मालू द्वारा प्रारम्भ की गई यह पावन परम्परा प्रति वर्ष की तरह इस 13 वें वर्ष भी नरक चतुर्दशी की संध्या पर संस्था के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा इंदौर शहर के हर श्मशान घाट (मुक्तिधाम) के मुख्यद्वार पर पुरखों के नाम दीपक लगाए जाएँगे तथा रंगबिरंगी रांगोली का आसन सजाकर उनका पुण्य स्मरण कर उनसे राष्ट्र की सुख समृद्धि सौभाग्य का आशीर्वाद व कृपा की आकांक्षा कर,व अपनी त्रुटियों का प्रायश्चित व क्षमायाचना की जाएगी |
मुख्य कार्यक्रम 30 अक्टूबर (बुधवार) को संध्याकाल 5:30 से 6 बजे के मध्य जुनी इंदौर मुक्तिधाम पर संस्था के संयोजक लव गोविन्द मालू के नेतृत्व में होगा |
संस्था के अन्य पदाधिकारीगण के संयोजकत्व में नगर के रामबाग मुक्तिधाम पंचकुईया मुक्तिधाम, बाणगंगा मुक्तिधाम,तिलक नगर मुक्तिधाम, चितावद मुक्तिधाम, रीजनल पार्क मुक्तिधाम, मालवामिल मुक्तिधाम पर दीपक लगाए जाएँगे व रंगोली बनाई जाएगी |