
सिवनी मालवा (पवन जाट)
कुचबंदिया समाज का परिचय सम्मेलन समाज के युवा एवं वरिष्ठ समाजसेवियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को भाजपा युवा नेता और समाजसेवी रोहित कुचबंदिया के प्रयास और परिश्रम से आयोजित किया गया, जो एक रिकॉर्ड तोड़ पहल के रूप में सामने आया। रोहित कुचबंदिया ने बताया कि यह इतिहास में पहली बार समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने समाजसेवियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उपस्थित सभी ने अपना कीमती समय निकालकर समाज को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।सम्मेलन में समाज के विवाह सम्मेलन और सम्मान समारोह कार्यक्रम समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त भोपाल, इटारसी, नर्मदापुरम, पिपरिया, गाडरवारा, जबलपुर, इंदौर, सिवनी मालवा, जिला सिवनी, छपारा, बबाई, हरदा, खंडवा, उज्जैन सहित अन्य क्षेत्रों के समाजसेवी और सरकारी अधिकारी गणों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी मंगल खातविया, कुन्नू कुचबंदिया, दुर्गा खलीफा, लक्ष्मण कुचबंदिया, रामाधार कुचबंदिया, राजेश कुचबंदिया, विजय कुचबंदिया, संततू कुचबंदिया, जगवीर कुचबंदिया, रघुवर कुचबंदिया, पवन कुचबंदिया, राजकुमार कुचबंदिया, जीतू कुचबंदिया, अजय कुचबंदिया, शुक्कु कुचबंदिया, अर्जुन कुचबंदिया सहित अन्य वरिष्ठ और कनिष्ठ समाजसेवी और युवा साथी उपस्थित रहे।रोहित कुचबंदिया की पहल और नेतृत्व में यह सम्मेलन समाज के सदस्यों को एक मंच पर लाने और सामाजिक पहचान मजबूत करने में सफल रहा।