एमपी में 553 विद्यालयों का होगा डेवलपमेंट:2.50 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

एमपी सरकार अब पीएमश्री योजना के तहत 553 विद्यालयों को विकसित कर वहां बेहतर शिक्षा इंतजाम पर फोकस करेगी। पीएमश्री योजना में प्रदेश के हर विकासखंड से दो हायर सेकेंडरी, हाईस्कूल या माध्यमिक और प्राइमरी स्कूलों का चयन किया जा रहा है।

इन विद्यालयों को इस प्रकार विकसित किया जा रहा है कि ये स्कूल आसपास के अन्य स्कूलों के लिए उदाहरण बन सकें। पीएमश्री स्कूलों में वाटिका का विकास, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान, स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा, खेलने की सुविधा और लाइब्रेरी, लैब की व्यवस्था की जा रही है।

पहले चरण में 416 स्कूलों में काम

योजना के पहले चरण में 416 स्कूलों का चयन किया गया है। जिसमें 14 प्राइमरी स्कूल, 91 मिडिल स्कूल, 116 हाई स्कूल और 195 हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में करीब 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी के एनरोलमेंट दर्ज हैं। इन विद्यालयों के लिए करीब 220 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।

दूसरे चरण में 137 स्कूलों का चयन, ग्रीन स्कूल की तर्ज पर होगा विकास

दूसरे चरण में 137 स्कूलों का चयन किया गया है। इसमें 13 मिडिल स्कूल, 52 हाई स्कूल और 72 हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इन पीएमश्री स्कूलों में 91 हजार 981 विद्यार्थी दर्ज हैं। पीएम श्री स्कूलों को ग्रीन स्कूल के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यहां छात्र-छात्राओं को डिजिटल लाइब्रेरी, आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास की सुविधा दी गई है।

पीएमश्री स्कूलों का मिशन ऐसे आदर्श स्कूल तैयार करना है जहां हर छात्र को अपनापन लगे और महसूस हो कि उसका ध्यान रखा जाता है। इन स्कूलों में एक सुरक्षित और प्रेरक सीखने का माहौल रखा जाता है, इन स्कूलों में सभी छात्रों को अच्छा भौतिक बुनियादी ढांचा और सीखने के लिए उपयुक्त संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Spread the love