42 अपर कलेक्टर इधर से उधर

सोमेश तिवारी

इंदौर

मप्र शासन ने आगामी विधानसभा चुनाव के चलते 42 अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियोःका तबादला कर दिया है। एडीएम इंदौर व उपायुक्त परिवहन राजेश राठौर को कार्यपालक संचालक औद्योगिक केंद्र विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर पदस्थ किया है। आगामी आदेश तक वे नवीन पदास्थापना के साथ उपायुक्त परिवहन इंदौर के पद पर भी बने रहेगें।

अपर कलेक्टर इंदौर अजयदेव शर्मा को सीईओ जिला पंचायत उज्जैन पदस्थ किया है।

Spread the love