ग्वालियर चंबल संभाग में विधानसभा चुनाव अभियान के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगी प्रियंका की रैली – कमलनाथ

सोमेश तिवारी

ग्वालियर/भोपाल – कल कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी ग्वालियर के मेला ग्राउंड पर कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगी।सर्वप्रथम प्रियंका महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि की चरण धूलि माथे से लगाकर गद्दारों से संघर्ष और देशभक्ति का संदेश देंगी ।
ऐसा माना जा रहा है की प्रियंका आगामी विधानसभा चुनाव अभियान के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती हैं ।

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है की ग्वालियर में प्रियंका की रैली आगामी विधानसभा चुनाव में टर्निंग प्वाइंट साबित होगी।
कमलनाथ ने खुद कमान सम्हालते हुए सभी नेताओं को रैली से संबंधित जिम्मेदारियां बांटी हैं,उनका मानना है की इस जनसभा में लगभग ढाई लाख कार्यकर्ताओं और जनता के आने की संभावना है।
उनका कहना है की लगभग दस हजार बसों ,बीस हजार से अधिक कार जीप से कार्यकर्ता और पांच हजार ट्रैक्टरों से किसान सम्मिलित होंगे।

एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी का स्वागत कमलनाथ ,दिग्विजय सिंह,अशोक सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जाएगा ।

ग्वालियर- चंबल संभाग की सभी सीटें जीतने के लक्ष्य और कार्यक्रम को सफल बनाने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रभारी महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, सहित सभी बड़े नेताओं ने पिछले 3 दिनो से ग्वालियर में डेरा डाला हुआ है।

12 जून को महाकौशल क्षेत्र के जबलपुर में प्रियंका गांधी ने विजय शंखनाद रैली की थी उसके बाद यह दूसरी बड़ी रैली ग्वालियर चंबल क्षेत्र में है ।

Spread the love