नई दिल्ली: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कुर्सी खतरे में है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक वह 114 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशिया में पहले और दुनिया में 11वें नंबर पर हैं। लेकिन जल्दी ही एशिया में उनकी बादशाहत छिन सकती है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी उनके काफी करीब पहुंच गए हैं। दोनों की नेटवर्थ में अब केवल तीन अरब डॉलर का अंतर रह गया है। अडानी 111 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एशियाई रईसों में दूसरे और दुनिया में 12वें नंबर पर हैं। इस साल अंबानी की नेटवर्थ में 17.7 अरब डॉलर की तेजी आई है जबकि अडानी की नेटवर्थ 26.9 अरब डॉलर बढ़ी है। गुरुवार को अंबानी की नेटवर्थ 68.7 करोड़ डॉलर की तेजी आई जबकि अडानी की नेटवर्थ 2.90 अरब डॉलर बढ़ी।
मुकेश अंबानी की एशिया में बादशाहत को खतरा, जानिए चुपचाप कौन पहुंच गया है उनके करीब
