टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे का सफर अब खत्म हो गया है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसका ऐलान किया। जैसे ही ये खबर सामने आई, हलचल मच गई। लोग कयास लगाने लगे कि सुधांशु ने अचानक शो छोड़ने का फैसला क्यों लिया, वो भी तब, जब शो पीक पर है। कुछ दबी आवाज में बोल रहे हैं कि इसकी वजह रुपाली गांगुली थीं, क्योंकि दोनों की सेट पर बनती नहीं थी। अब ये कहा जा रहा है कि सुधांशु ने प्रोड्यूसर राजन शाही को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। यानी साफ है कि दोनों के बीच अनबन है।
सुधांशु पांडे और राजन शाही में अनबन? ‘अनुपमा’ सीरियल छोड़ने के बाद वनराज ने डायरेक्टर को किया अनफॉलो! जानिए सच
