‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अपने ग्रैंड फिनाले से बस एक दिन दूर है। छह हफ्ते के हाई वॉल्टेज ड्रामा के बाद शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 को रात करीब 12 बजे विनर की घोषणा होने वाली है। अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के शॉकिंग एविक्शन के बाद सीजन को टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। लेकिन इन दो दमदार कंटेस्टेंट के ‘घर से बेघर’ होने के बाद विनर बनने की रेस और अधिक मजेदार हो गई है। हर किसी की जिज्ञासा इस बात को लेकर है कि आखिर रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी, कृतिका मलिक और साई केतन राव में से जीत का ताज किसके सिर सजेगा। शो के होस्ट अनिल कपूर ग्रैंड फिनाले एपिसोड में विनर के तौर पर किसका हाथ उठाएंगे, खासकर तब जब बुधवार रात के एपिसोड में विनर की चमचमाती ट्रॉफी की झलक भी दिख गई है। आइए, एक-एक कर समझते हैं कि आखिर विनर बनने के लिए टॉप-5 में किसका पलड़ा कितना भारी है-
बिग बॉस OTT 3 की प्राइज मनी और ट्रॉफी
बुधवार के एपिसोड ने बिग बॉस ने शो के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को विनर की ट्रॉफी की झलक दिखलाई। लवकेश कटारिया और अरमान मलिक के एलिमिनेशन से ठीक पहले एक्टिविटी एरिया में ट्रॉफी को पहली बार सबके सामने रखा गया। सुनहरे रंग की इस ट्रॉफी को शो के इस सीजन की थीम के साथ काफी दिलचस्प तरीके से डिजाइन किया गया है। ट्रॉफी में एक नकाबपोश चेहरे वाली आकृति है, जो सिंहासन पर बैठी हुई है। यह ठीक वैसा ही है, जैसा इस बार घर का एंट्री गेट डिजाइन किया गया है। शो जीतने वाले विनर को इस ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिलने वाली है।
‘बिग बॉस OTT 3’ के टॉप-5 कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शुरुआत 19 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी। जबकि बाद में अदनान शेख के रूप में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। आपस में लड़ते-भिड़ते, रिश्ते बनाते और तोड़ते हुए अब जो पांच कंटेस्टेंट्स ग्रैंड फिनाले में पहुंचे हैं, वो हैं- रणवीर शौरी, सना मकबूल, नेजी, कृतिका मलिक और साई केतन राव।
क्या नेजी बनेंगे शो के विनर?
बीते साल ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में एल्विश यादव की जीत हुई थी। इसी तरह ‘बिग बॉस 17’ में मुनव्वर फारूकी विजेता बने। इन दोनों की जीत में एक चीज कॉमन है और वो है फैन फॉलोइंग। इस वक्त घर में जो पांच कंटेस्टेंट बचे हैं, उनमें रैपर नेजी उर्फ नावेद शेख इस मामले में सबको मात देते हुए दिखते हैं। भले ही पूरे सीजन में वह शो के अंदर खोए-खोए से रहे हों, किसी भी टास्क में उनकी बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं दिखी हो। लेकिन पहले एपिसोड से लेकर अब तक नेजी ने अपनी मासूमियत और सादगी से दर्शकों का दिल जीता है। उन्हें पहले से जानने वाले जो भी लोग शो में आए, सभी का कहना है कि नेजी ने खुद को बहुत बदला है। उन्होंने किसी से कोई झगड़ा नहीं किया। खाना पकाना भी सीखा। जाहिर है ऐसे में उनकी पॉपुलैरिटी और पुख्ता हुई है।
नेजी रैपर कम्युनिटी से आते हैं। ऐसे में रफ्तार से लेकर ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टैन तक नेजी को सपोर्ट करते हैं। मुनव्वर फारूकी ने भी नेजी के सपोर्ट में खुलकर दर्शकों से वोट अपील की है। नेजी मुंबई के कुर्ला इलाके से आते हैं। हमने बीते दो साल में एमसी स्टैन और मुनव्वर फारूकी की जीत में कुर्ला, धारावी और डोंगरी के फैंस की ताकत देखी है। अब तक स्टैन और मुनव्वर भी नेजी को सपोर्ट कर रहे हैं तो बहुत संभव है कि जब बात फिनाले में वोट की आएगी तो नेजी सबको पीछे छोड़ देंगे। खासकर लवकेश कटारिया के एविक्शन के बाद अब उनके सामने कम से कम इस मामले में कोई ऐसा नहीं है, जो टक्कर दे सके।
रणवीर शौरी का पलड़ा भी है भारी
टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में इस वक्त गेम के हिसाब से एक्टर रणवीर शौरी का पलड़ा सबसे भारी है। पहले ही दिन से उन्होंने शो में अपनी समझदारी, सादगी और मेहनत से हर किसी का दिल जीता है। उनके अंदर शो जीतने का जज्बा भी है और कथित तौर पर उनकी जरूरत भी। रणवीर का वो बयान दर्शकों के दिल को छू गया था, जब उन्होंने कहा था कि वह शो में इसलिए आए हैं कि उनके पास बाहर काम नहीं है। वह यह भी बता चुके हैं कि उन्हें पैसों की जरूरत है और वो 25 लाख की प्राइज मनी पाना चाहते हैं। गेम की बात करें तो पहले ही दिन से रणवीर शो में सबसे दमदार रहे हैं। जब घर में दो ग्रुप में बंटा तो अरमान मलिक, दीपक चौरसिया और साई केतन राव के साथ उनके मजबूत रिश्ते भी दिखे। वह मुद्दों पर बहस करते, सही-गलत पर अपनी समझ से राय देते हुए भी नजर आए। उन्होंने टास्क से लेकर घर के काम में भी कभी कोई कोताही नहीं की।
गेम और शो के लिहाज से रणवीर का यह व्यक्तित्व आम तौर पर दर्शकों को बहुत पसंद आता है। वह सना मकबूल से लेकर लव कटारिया और विशाल पांडे को नापसंद करते रहे और हमेशा अपने स्टैंड पर कायम रहे। उन्होंने इसमें कभी पलटी नहीं मारी। लिहाजा, जनता की नजरों में रणवीर का पलड़ा भी कम भारी नहीं है।
मास्टरमाइंड सना मकबूल
रणवीर शौरी के साथ ही एक्ट्रेस सना मकबूल भी किसी मामले में कम नहीं हैं। वह सही मायने में इस सीजन की मास्टरमाइंड बनकर सामने आई हैं। उन्होंने पूरे छह हफ्ते अपने हिसाब से ना सिर्फ गेम खेला है, बल्कि गाहे-बगाहे अपने रिश्तों और दोस्तों को भी अपने हित में साधने का काम किया है। वह अग्रेसिव हैं, बेबाक हैं और उनका व्यक्तित्व थोड़ा ग्रे-शेड वाला है। यहां एक और बात ध्यान देने वाली है कि लव कटारिया और विशाल पांडेय से सना की सबसे पक्की दोस्ती थी। ऐसे में अब जब दोनों टॉप-5 में नहीं हैं, तो उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग का फायदा भी सना मकबूल को मिल सकता है।
सना मकबूल ने पहले दिन से यह तेवर दिखाए हैं कि वह शो की विनर बनना चाहती हैं। इसे उन्होंने ना सिर्फ ‘लड़कियों की जीत’ से जोड़ा है, बल्कि वह हार नहीं मानने वाले अंदाज में रही हैं। उनके व्यक्तित्व में किसी भी सूरत में शो जीतने का जज्बा है। उन्होंने शिवानी कुमारी से एक बार यह भी कहा था कि अगर वह शो नहीं जीतती हैं तो बहुत निराश होंगी और डिप्रेशन जैसी स्थिति का सामना करेंगी। कुल मिलाकर वह ‘बिग बॉस OTT 3’ के विनर बनने की रेस में तीखी मिर्ची की तरह हैं, जो जनता के लिए मजेदार भी है।
अरमान भरोसे जीत की राह पर कृतिका मलिक
यूट्यूबर कृतिका मलिक का टॉप-5 में पहुंचना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। ऐसा इसलिए शो में उनकी पहचान अरमान मलिक की पत्नी के तौर पर ही रही है। हालांकि, विशाल पांडे के साथ हुए थप्पड़ कांड में वह केंद्र में आईं, लेकिन पूरे सीजन वह अरमान के इर्द-गिर्द और उनके इशारे पर ही गेम खेलती हुई दिखी हैं। अब जब अरमान मलिक शो से एविक्ट हो गए हैं, तो उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा कृतिका को मिल सकता है।
सादगी और शांत, साई केतन बन सकते हैं साइलेंट विनर
साल 2006 में ‘बिग बॉस सीजन-1’ के विनर राहुल रॉय बने थे। उनकी जीत ने यह दिखा दिया था कि बिना लड़े, बिना हर वक्त दिखे, बिना अग्रेसन दिखाए भी अपनी सादगी और शांत स्वभाव से शो को जीता जा सकता है। ‘बिग बॉस OTT 3’ में साई केतन राव का सफर भी कुछ ऐसा ही रहा है। लव कटारिया के साथ एकबार हुए गाली-गलौज के अलावा हमने कभी उन्हें आपा खोते हुए नहीं देखा। उनकी पर्सनैलिटी ऐसी है, जो बिग बॉस के बाहर की दुनिया में ‘अच्छे लड़के’ के तौर पर गिनी जाती है। ऐसे में यदि दर्शकों के दिल में वह उतर जाते हैं, तो जनता जर्नादन उन्हें भी विनर बना सकती है।
कब और कहां देखें Bigg Boss OTT 3 Grand Finale एपिसोड
बिग बॉस OTT 3 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 की रात 9 बजे शुरू होगा। इसे आप Jio Cinema ऐप पर देख सकते हैं।