प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
नर्मदापुरम/77 वॉ होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह होमगार्ड लाईन नर्मदापुरम में 06 दिसम्बर बुधवार को गरिमामय एवं उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष, नगर पालिका नर्मदापुरम श्रीमति नीतू महेन्द्र यादव , उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा एवं सेवानिवृत्त डिवीजनल कमांडेन्ट होमगार्ड एम.एल. हनोतिया के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। स्थापना दिवस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट कमांडेन्ट भीमसिंह राजपूत, अर्जुनसिंह राजपूत, रक्षित निरीक्षक नर्मदापुरम विजय कुमार दुबे , नरेन्द्र पटेल, सामाजिक समरसता राष्टीय एकता मंच के संरक्षक के.एस.राजपूत, अरूण दीक्षित एवं समस्त पदाधिकारी / सदस्यगण, जिला शिक्षा विभाग के एम्बेडसर मयंक तोमर, नर्मदा सेना के सदस्यगण, जिले के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण, होमगार्ड विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं जवान तथा शहर के गणमान्य नागरिक तथा, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेश जैन ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यकम में होमगार्ड जवानों द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि को परेड कमांडर शिवराज चौधरी प्लाटून कमांडर द्वारा सलामी दी गई एवं परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। महानिदेशक होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन मध्यप्रदेश के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमति नीतू महेन्द्र यादव अध्यक्ष नगर पालिका नर्मदापुरम द्वारा अपने उदबोधन में होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवानों द्वारा कानून व्यवस्था, निर्वाचन, व्हीआईपी ड्युटी एवं आपदा प्रबंधन विशेषकर विभिन्न पर्वो त्यौहारों पर, पुलिस विभाग के साथ कंधे से कंधे मिलाकर अपनी डयुटी का निर्वाहन करते है एवं माँ नर्मदा के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा ड्युटी एवं बाढ के दौरान किये गये कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। होमगार्ड कानून व्यवस्था ड्युटी के साथ साथ आपदा प्रबंधन एवं बाढ प्रबंधन में भी अपनी अति महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहा है।
वर्ष के दौरान कानून व्यवस्था ड्युटी, व्हीआईपी ड्युटी, नागद्वारी मेला ड्युटी, बान्द्रभान मेला ड्युटी, अमावस्या / पूर्णिमा ड्युटी एवं वर्षाकाल के दौरान आपदा एवं राहत बचाव कार्य करने वाले होमगार्ड/एसडीईआरएफ के जवानों, कार्यालयीन कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी एवं आपदा में सहयोग करने वाले को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा साहसिक एवं उत्कृष्ट कार्य की सराहना की जाकर प्रशस्ति पत्र प्रदाय किये गये ताकि भविष्य में और अच्छे कार्य के लिये प्रोत्साहित हो ।
कार्यकम में उपस्थित समस्त अतिथियों, जिला अधिकारियों, गणमान्य नागरिक, सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी, सामाजिक संगठन, होमगार्ड परिवार के सभी सदस्यों, एवं पत्रकार साथियों को स्वल्पाहार पर आमंत्रित किया गया। तत्पश्चात कार्यकम का समापन किया गया ।
कार्यकम का संचालन ललितमोहन यादव एवं आभार प्रदर्शन ओ.पी.रघुवंशी ए.एस आई.एम द्वारा किया गया ।