
प्रतीक पाठक नर्मदापुरम-
ग्राम सोमलवाड़ा (केसला) में शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को आयोजित नरवाई प्रबंधन कार्यशाला में किसानों को धान की नरवाई से भूसा बनाने की उन्नत तकनीक का प्रदर्शन कराया गया। उन्नतशील कृषक श्री शरद वर्मा द्वारा स्ट्रारीपर मशीन चलाकर खेत में धान की नरवाई से नरम भूसा तैयार किया गया, जिसे गौशालाओं द्वारा 2200 रुपये प्रति क्विंटल दर से खरीदा जा रहा है।कृषि वैज्ञानिकों व अधिकारियों ने बताया कि यह तकनीक नरवाई जलाने की समस्या का प्रभावी समाधान है और पशुओं के लिए पौष्टिक चारा भी उपलब्ध कराती है। कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री हिमांशु जैन, उप संचालक कृषि जे.आर. हेडाऊ, सहायक कृषि यंत्री सी.एस. बरकड़े, इफको के वरिष्ठ प्रबंधक ओमशरण तिवारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने इस नवाचार को किसानों के लिए लाभकारी बताया।
