महिन्द्रा कम्पनी में चोरी करने वाले तीन आरोपियो को पीथमपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सेक्टर 1 पीथमपुर पुलिस की फिर मिली बड़ी सफलता

महिन्द्रा कम्पनी में चोरी करने वाले तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से करीब 20,00,000/- रुपये कीमत के चोरी के पार्टस जब्त

• महिन्द्रा कम्पनी के कर्मचारी ही चोरी में थे शामिल

सोमेश तिवारी,इंदौर

दिनांक 23.01.2024 को महिन्द्रा कंपनी फार्मा डिवीजन पीथमपुर द्वारा थाना सेक्टर 1 पीथमपुर मे रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी वार्षिक इनवेन्ट्री के दौरान कंपनी मे काफी मात्रा मे कीमती पार्ट्स गायब है। इस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
थाना प्रभारी संतोष दुधी व टीम द्वारा महिन्द्रा कंपनी के स्टोर सुपरवाइजर सत्यम पिता दिनेश पटेल नि रायल टाउन किशनगंज वर्कर हरिओम पिता कैलाश राठोड नि जयनगर पीथमपुर व ड्रायवर रितेश पिता सुनील कोठे निवासी सागर पैलेस सिरपुर रोड इटौर को गिरफ्तार किया और उनके पास से लगभग 20,00,000/- का सामान जब्त किया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सेक्टर 1 संतोष दुधी व उनकी टीम सउनि रविन्द्र चौधरी, प्र आर विजय, प्र आर संदीप, प्र आर विशाल, आर राहुल हिरवे, आर प्रमोद व सैनिक संकर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the love