नई दिल्ली: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी। कुछ दिनों पहले ही भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाना चाहिए। इसके बाद से पाकिस्तानी हरभजन को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में एक पाकिस्तानी पत्रकार होने का दावा करने वाले यूजर ने भज्जी को ट्रोल करना चाहा।
चार छक्के की फोटो डालकर चिढ़ा रहा था पाकिस्तानी, हरभजन सिंह ने याद दिलाया क्रिकेट का काला दिन
