जी और सोनी ने दूर किए सारे गिले-शिकवे, खत्म हो गई 10 अरब की डील

नई दिल्ली: जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड और सोनी इंडिया सभी तरह के विवादों को निपटाने के लिए सहमत हो गई हैं। जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसने सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के समक्ष सभी आवेदनों, दावों को वापस लेने सहित सभी विवादों को निपटाने के लिए कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (सोनी इंडिया) और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है। इसमें 10 अरब डॉलर की डील को खत्म करना भी शामिल है। इस घोषणा के बाद जी के शेयरों में 11% से अधिक की उछाल आई। एनएसई पर यह 151.10 रुपये पर पहुंच गया।

इस समझौते में दोनों पक्षों ने सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र के समक्ष सभी आवेदन वापस लेने और एक-दूसरे के खिलाफ दावे और प्रतिदावे दायर करने के सभी अधिकारों को त्यागने पर सहमति व्यक्त की है। साथ ही दोनों कंपनियां एनसीएलटी में एकदूसरे के खिलाफ दायर याचिकाओं को वापस ले लेंगी और इस बारे में संबंधित रेगुलेटरी अथॉरिटीज को भी सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही साथ ही दोनों पक्षों के बीच 10 अरब डॉलर की मर्जर डील खत्म हो जाएगी। अप्रैल में जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने सोनी के खिलाफ एनसीएलटी की मुंबई बेंच में दायर याचिका को वापस लेने का फैसला किया था।

Spread the love