नई दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक ने क्यूआर कोड को स्कैन करके किए गए यूपीआई भुगतान के लिए आसान ईएमआई सुविधा शुरू की है. PayLater के लिए पात्र ग्राहक, बैंक की ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’ सेवा तुरंत, आसान और निर्बाध तरीके से EMI सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अेपनी तरह की यह पहली सुविधा बैंक के लाखों ग्राहकों के फायदा पहुंचाएगी. अब ग्राहक स्टोर पर मर्चेंट क्यूआर कोड को स्कैन करके और ईएमआई में भुगतान करके प्रोडक्ट या सर्विसेज का को तुरंत खरीद सकते हैं.
आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार बॉय नाउ पे लेटर सुविधा का लाभ इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, फैशन परिधान, यात्रा और होटल बुकिंग जैसी कई श्रेणियों में लिया जा सकता है. ग्राहक तीन, छह या नौ महीनों में आसान किस्तों में ₹10,000 से अधिक की लेनदेन राशि का भुगतान कर सकते हैं. बैंक ने कहा है कि पे-लेटर के लिए ईएमआई सुविधा जल्द ही ऑनलाइन खरीदारी के लिए भी बढ़ा दी जाएगी.