सोमेश तिवारी,इंदौर
मप्र के सरकारी विभागों मे मनचाही पोस्टिंग को लेकर पैसे का लेनदेन किसी से छुपा नही है। इसमे विभाग के मंत्री के निजी स्टाफ की भूमिका को भी नकारा नही जा सकता।
हाल ही मे देवास जिले के एक डिप्टी रेंजर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ कह रहे हैं, ‘देखो दो चीजें हैं, या तो पैसा हो या तुम्हारी राजनीति में दम हो। जो काम आए उसका उपयोग कर लो। मैंने खातेगांव रेंजर का चार्ज लिया तो नेतागिरी भरपेट लगाई। वन मंत्री से लेकर सब दूर। मैंने कहा- लाख ले ले, दो लाख ले ले…। पांच लाख बांट दिए, तब चार्ज मिला।’ साथ ही गौड़ यह भी कह रहे हैं कि ’30 बाय 50 का मकान सिंगल मंजिल था, डबल कर दिया। गाड़ी पुरानी थी, नई कर दी। ”
दरअसल, डिप्टी रेंजर गौड़ कुछ दिन पहले सब रेंज चंदपुरा के कक्ष क्रमांक 240 सिराल्या में तालाब निर्माण के लिए नाप-जोख करवाने गए थे। इसी दौरान किसी ने यह वीडियो बना लिया था। बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में गौड़ जिससे बात कर रहे हैं वो हरणगांव सरपंच राबी अग्रवाल के पति रवि अग्रवाल हैं।
गौड ने 2021 मे 6 महोने के लिए खातेगांव रेंज मे प्रभारी का चार्ज लिया था।
बताते है इनका घर इंदौर मे देवास नाका क्षेत्र मे है।
डीएफओ देवास पीके मिश्रा ने जांच की बात कही है।