नवीन स्टेट मीडिया सेंटर सृजनात्मक पत्रकारिता के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा : विष्णुदत्त शर्मा

सोमेश तिवारी,भोपाल

भोपाल। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रारंभ से ही सम्माननीय रही है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने पत्रकारों तथा पत्रकारिता के हित में अनेक कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने आज जिस नवीन स्टेट मीडिया सेंटर का भूमिपूजन किया है, उससे न सिर्फ यहां काम करने वाले पत्रकारों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि प्रदेश में पत्रकारिता का भी विकास होगा। नवीन स्टेट मीडिया सेंटर प्रदेश में सृजनात्मक पत्रकारिता के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मालवीय नगर में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा स्टेट मीडिया सेंटर का भूमिपूजन किए जाने पर उनका आभार जताते हुए कही।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 सितम्बर को आयोजित पत्रकार समागम में स्टेट मीडिया सेंटर की स्थापना की घोषणा की थी। इस वादे को निभाते हुए उन्होंने आज उसके लिए भूमिपूजन भी कर दिया है। अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा, 66,981 वर्गफीट क्षेत्र में बनने वाले इस मीडिया सेंटर में भूतल के अलावा तीन तल और होंगे। इसमें एक्जीबिशन हॉल, ऑर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम, प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष, बेंक्वेट हॉल, बैडमिंटन कोर्ट, रेस्टोरेंट, लाइब्रेरी, मल्टी मीडिया रूम, जिमनेजियम, इंडोर गेम हॉल और पत्रकारों के लिए वर्क स्पेस भी शामिल होंगे। इसके बनने के बाद पत्रकारों को एक आधुनिक और सुविधाजनक मीडिया सेंटर प्राप्त होगा, जिसमें उन्हें अत्याधुनिक संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करने का अवसर मिलेगा।
नवीन स्टेट मीडिया सेंटर के बन जाने से पत्रकारों को और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जो उनके काम को और भी प्रभावी बनाएंगी तथा काम का बेहतर वातावरण प्रदान करेंगी।

Spread the love