सिवनी मालवा में अनोखी पुलिस कार्रवाई — वाहन खराब हुआ तो आरोपियों को हथकड़ी लगाकर पैदल ले गई पुलिस

सिवनी मालवा (पवन जाट)

मंगलवार शाम शहर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब पुलिस वाहन के अचानक खराब हो जाने पर पुलिसकर्मियों ने दो आरोपियों को हथकड़ी लगाकर पैदल ही न्यायालय तक ले जाने का निर्णय लिया। यह मामला 15 अक्टूबर की रात बराखड़ रोड पर हुए प्राणघातक हमले से जुड़ा है। बराखड़ निवासी योगेश मालवीय पर पुरानी रंजिश के चलते सोनू उर्फ झुमका और सोहेल उर्फ रावण ने डंडे और तलवार से हमला किया था। योगेश अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी आरोपियों ने रास्ता रोककर उन पर हमला कर दिया। इस हमले में योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे लेकिन पुलिस ने मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। शाम को उन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए गीता टॉकीज के पास से ले जाया जा रहा था तभी पुलिस का शासकीय वाहन अचानक खराब हो गया। वाहन बंद होने के बाद पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किए दोनों आरोपियों को हथकड़ी लगाकर पैदल ही कोर्ट तक ले जाने का निर्णय लिया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक इकट्ठा हो गए और यह दृश्य नगर में चर्चा का विषय बन गया। थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के कारण यह हमला हुआ था। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है वहीं घायल योगेश मालवीय का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।

Spread the love