प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम 16 मार्च को घोषित किये हैं। उक्त परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सोनिया मीना ने नर्मदापुरम जिले के समस्त विभाग प्रमुखों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे सरकार संपत्ति पर अनाधिकृत विरूपण 24 घंटे के अंदर हटवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सार्वजनिक संपत्ति पर अनाधिकृत विरूपण एवं सार्वजनिक स्थान का दुरुपयोग संबंधी विरूपण हटाने की कार्यवाही 48 घंटे के अंदर तथा निजी संपत्ति पर अनाधिकृत विरूपण हटाने की कार्यवाही 72 घंटे के अंदर हटाए जाने की कार्यवाहियां किया जाना सुनिश्चित करते हुए अपने क्षेत्रांतर्गत शासकीय भवनों, परिसंपत्तियों से दीवार लेखन, पोस्टर्स, पेपर्स, कटआउट, होर्डिंग, बैनर्स हटाए जाने के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।