आचार संहिता में कुल 721 चालान, वसूले गए 667000 लाख रुपए

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

आरटीओ नर्मदापुरम निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद से अभी तक नर्मदापुरम जिले के समस्त मार्गो पर दिन तथा रात्रि जांच व तलाशी अभियान के दौरान कुल 721 चालानी कार्यवाही की गई, जिसमे 667000 लाख रुपए राजस्व वसूला गया, आरटीओ की इस आचार संहिता में की गई कार्यवाही के दौरान 45 हूटर लगे निजी वाहनों से 106300 लाख रुपए, अनाधिकृत नंबर प्लेट तथा बिना नंबर प्लेट वाले कुल 366 वाहनों से 202000 लाख रुपए तथा अन्य 310 चालानों से 358700 लाख रुपए राजस्व वसूला गया। आचार संहिता में आरटीओ विभाग द्वारा स्वीप प्लान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया, तथा वाहनों में स्टीकर तथा यात्रियों से सीधे संपर्क करके मतदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया, रात्रि गस्त व जांच में एसएसटी परिवहन चौकी के साथ संयुक्त जांच में 2 अलग – अलग कार्यवाही में लगभग 4 लाख नगदी जप्त की गई, तथा वाहनों को जांचा गया, जांच करने वाली टीम में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ समस्त परिवहन विभाग का जांच दल शामिल रहा। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के अनुसार वाहनों के जांच की ये कार्यवाही आचार संहिता के बाद भी लगातार जारी रहेगी। नियमानुसार न चलने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही तथा जप्ती की कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love