केंद्रीय निर्वाचन प्रेक्षक आर गिरीश ने किया मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

प्रतीक पाठक, नर्मदापुरम

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय सामान्य प्रेक्षक श्री आर गिरीश ने आज सिवनीमालवा विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही स्ट्रांग रूम व बूथों के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था परखी। विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 17 नवंबर को मतदान होगा। इसकी तैयारियों को लेकर प्रेक्षक श्री आर गिरीश सिवनीमालवा पहुंचे। चुनाव पर्यवेक्षक ने पुरानी प्राथमिक शाला पहुंचकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम व बूथों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था परखी। बूथों पर प्रकाश, पेयजल व साफ-सफाई आदि व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ही मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाए। इस दौरान संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान निर्वाचन परीक्षक श्री आर गिरीश ने ग्राम गंजाल स्थित एसएसटी चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया।इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी सिवनीमालवा श्री प्रमोद गुर्जर मौजूद रहे।

Spread the love